18 दिसंबर यानी बुधवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है. इस बैठक से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, केंद्र सरकार ने जीएसटी क्षतिपूर्ति के तहत राज्यों को 35,298 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने ट्विटर पर लिखा है,''केंद्र सरकार ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 35,298 करोड़ रुपये जारी किए.'' यह राशि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के कारण राज्यों को राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए दी गई है.