City Dhadkan bhopal

रेन बसेरा खुला रहता है 
स्थानीय बस स्टैंड पर रेन बसेरा खुला रहता है वहां पर एक प्रभारी नियुक्त किया गया है अगर ताला लगा है तो थोड़ी बहुत देर के लिए कहीं इधर-उधर गया होगा जहां तक कुछ गरीब लोगों को बस स्टैंड पर सोने वाली बात है तो उन्हें रेन बसेरे में आकर सोना चाहिए यहां बिस्तर पलंग आदि उपलब्ध है किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो मुझसे संपर्क करें वही अत्यधिक ठंड में नगर में बस स्टैंड अस्पताल एवं अन्य चौराहों पर नगर पालिका अमला लकड़ी उपलब्ध करा रहा है ताकि लोग अलाव जलाकर ठंड से बच सकें।